सिर्फ एसएस राजामौली ही जूनियर एनटीआर और मुझ जैसे अभिनेताओं को साथ ला सकते हैं: राम चरण

By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:55 IST2021-12-26T16:55:28+5:302021-12-26T16:55:28+5:30

Only SS Rajamouli can bring together actors like Jr NTR and me: Ram Charan | सिर्फ एसएस राजामौली ही जूनियर एनटीआर और मुझ जैसे अभिनेताओं को साथ ला सकते हैं: राम चरण

सिर्फ एसएस राजामौली ही जूनियर एनटीआर और मुझ जैसे अभिनेताओं को साथ ला सकते हैं: राम चरण

(जस्टिन राव)

मुंबई, 26 दिसंबर अभिनेता राम चरण ने कहा कि ‘आरआरआर’ में काम करने के पीछे की मुख्य वजहों में से एक कारण यह भी था कि वह यह देखना चाहते थे कि फिल्म निर्माता एस एस राजामौली जूनियर एनटीआर और उन्हें कैसे एक साथ समायोजित करते हैं।

यह तेलुगु फिल्म राजामौली दो हिस्सों में बनी ‘बाहुबली’ की सफलता के बाद बना रहे हैं।

‘आरआरआर’ में 20वीं शताब्दी की शुरुआत में दो वास्तविक जीवन के स्वतंत्रता सेनानियों-अल्लूरी सीताराम राजू (चरण) और कोमारम भीम (जूनियर एनटीआर) की काल्पनिक कहानी होगी।

‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में चरण ने बताया कि ‘आरआरआर’ ऐसे समय में आ रही है जब बड़े पर्दे से दो हीरो की कहानी वाली फिल्में गायब होती जा रही हैं।

अभिनेता (36) ने कहा कि राजामौली की वजह से ही उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी भरी। उन्होंने यह कहानी सुनी थी और इससे काफी प्रभावित थे लेकिन इसके काफी बाद उन्हें यह पता चला कि इसे किस व्यापक स्तर पर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो सितारों का एक साथ काम करना हमेशा संभव था। ऐसी कई हिंदी और दक्षिण भारत की फिल्में बनी हैं लेकिन फिर ऐसा होना बंद हो गया। इसके पीछे का कारण नहीं पता लेकिन हो सकता है कि बजट की बात रही हो। लेकिन राजामौली की फिल्म उनके जैसे सितारों को साथ ला सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only SS Rajamouli can bring together actors like Jr NTR and me: Ram Charan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे