महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से संक्रमित 21 में से केवल एक व्यक्ति ने लगवाया था टीका: मलिक

By भाषा | Updated: June 28, 2021 20:37 IST2021-06-28T20:37:37+5:302021-06-28T20:37:37+5:30

Only one person out of 21 infected with Delta Plus in Maharashtra got the vaccine: Malik | महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से संक्रमित 21 में से केवल एक व्यक्ति ने लगवाया था टीका: मलिक

महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से संक्रमित 21 में से केवल एक व्यक्ति ने लगवाया था टीका: मलिक

मुंबई, 28 जून महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को कहा कि अब तक राज्य में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस प्रकार से संक्रमित पाए गए 21 लोगों में से केवल एक ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली थी।

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि यदि राज्य के पास कोविड-19 रोधी टीके की खुराक पर्याप्त मात्रा में होती तो महाराष्ट्र के सभी लाभार्थियों को दो महीने में टीका लग चुका होता।

मलिक ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि टीका लेने पर कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होता है। उन्होंने कहा, “अगर महाराष्ट्र सरकार के पास टीके की पर्याप्त खुराक होती तो राज्य की पूरी जनसंख्या को दो महीने में टीका लग जाता।”

मलिक ने कहा कि अब तक सात जिलों के 21 लोगों में कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस प्रकार पाया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें से केवल एक ने ही टीके की पहली खुराक ली थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only one person out of 21 infected with Delta Plus in Maharashtra got the vaccine: Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे