दीपावली पर केवल हरित पटाखों को मंजूरी : तमिलनाडु की सरकार

By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:40 IST2021-11-01T18:40:31+5:302021-11-01T18:40:31+5:30

Only green crackers allowed on Diwali: Tamil Nadu government | दीपावली पर केवल हरित पटाखों को मंजूरी : तमिलनाडु की सरकार

दीपावली पर केवल हरित पटाखों को मंजूरी : तमिलनाडु की सरकार

चेन्नई, एक नवंबर तमिलनाडु की सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि चार नवंबर को दीपावली के दिन राज्य में केवल हरित पटाखे चलाने की मंजूरी होगी और उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देशों के अनुसार पटाखे चलाने के लिए केवल दो घंटे की समय सीमा तय की।

सरकार ने नागरिकों से अपील की कि सिलसिलेवार पटाखे चलाने से बचें ‘‘जिससे काफी ध्वनि प्रदूषण’’ होता है।

पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की तरफ से यहां जारी एक बयान में बताया गया, ‘‘दीपावली पर सुबह छह बजे से सात बजे तक और शाम सात बजे से आठ बजे तक केवल हरित पटाखे चलाए जा सकेंगे।’’

बयान में कहा गया कि अस्पतालों, स्कूलों, अदालतों और धार्मिक स्थानों जैसे क्षेत्रों में पटाखे चलाने से बचें।

इसमें कहा गया, ‘‘तमिलनाडु की सरकार लोगों से अपील करती है कि रोशनी का त्योहार प्रकृति के अनुकूल मनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Only green crackers allowed on Diwali: Tamil Nadu government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे