कोरोना से हुईं 1000 मौतों के दौरान जर्मनी के बाद भारत ने किए सबसे ज्यादा टेस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली सब पीछे छूटे

By रामदीप मिश्रा | Published: May 1, 2020 07:52 AM2020-05-01T07:52:46+5:302020-05-01T07:52:46+5:30

देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 33,610 पर पहुंच गया। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए।

Only Germany had conducted more tests than India by the time it reached 1000 COVID 19 deaths | कोरोना से हुईं 1000 मौतों के दौरान जर्मनी के बाद भारत ने किए सबसे ज्यादा टेस्ट, अमेरिका, ब्रिटेन, इटली सब पीछे छूटे

कोरोना से हुईं 1000 मौतों के दौरान जर्मनी के बाद भारत ने किए सबसे ज्यादा टेस्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस से भारत में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।इस दौरान भारत ने 1000 मौतों पर जर्मनी को छोड़कर सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए हैं।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस घातक वायरस का लगातार संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत में 1000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। लेकिन उसने 1000 मौतों पर जर्मनी को छोड़कर सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए हैं। भारत में 1000 मौतें पॉजिटिव मामलों के अनुपात में सभी देशों से सबसे कम रही हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषण में पाया गया है कि कोरोना वायरस से 18 देशों में 1000 से अधिक मौतें हुई हैं। देखा जाए तो इन 1000 मौतों के दौरान सबसे ज्यादा टेंस्टिंग क्रमशः जर्मनी, भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, स्विट्जरलैंड, आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, स्वीडन, बेल्जियम, मैक्सिको, ईरान और तुर्की ने की है। ब्राजील, चीन और स्पेन का परीक्षण डाटा उपलब्ध नहीं है।

यह जानकारी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ग्लोबल चेंज डेटा लैब के डैशबोर्ड से पाया गया है। ये पोर्टल सरकारी रिपोर्टों से परीक्षण की संख्या को एकत्रित करता है। यूरोपियन सेंटर फॉर डिसीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल (ECDC) डेटाबेस के माध्यम से मृत्यु दर सरकारी रिपोर्टों से भी आती है।

कोरोना वायरस से 1000 मौतों के दौरान सबसे ज्यादा टेस्टिंग जर्मनी ने की है। उसने 13 लाख, 70 हजार, 655 टेस्ट किए हैं। इसके बाद भारत ने सात लाख, 70 हजार, 764 टेस्ट किए हैं। फिर अमेरिका ने 5 लाख, 59 हजार, 468, कनाडा ने 4 लाख, एक हजार, 552, स्विट्जरलैंड ने दो लाख, 11 हजार, 400, आयरलैंड ने एक लाख, 53 हजार, 54, यूनाइटेड किंगडम ने एक लाख, 27 हजार, 737, फ्रांस ने एक लाख, सात हजार, 546 और इटली ने 97 हजार, 488 टेस्ट किए हैं।  

आपको बता दें, देश में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,075 हो गई जबकि संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 33,610 पर पहुंच गया। बुधवार शाम से बृहस्पतिवार तक संक्रमण के 1,823 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल 33,610 मामले हो गए। इस दौरान 67 संक्रमितों की मौत हुई जिससे मृतकों की संख्या 1,075 तक पहुंच गई। 

वहीं, देश में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर सुधरकर 11 दिन हो गई है जो लॉकडाउन शुरू होने से पहले 3.4 दिन थी। वहीं संक्रमण से मृत्यु के मामलों की दर 3.2 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के रोगियों के ठीक होने की दर भी पिछले 14 दिन में क्रमिक रूप से 13.06 प्रतिशत से सुधार के बाद 25 प्रतिशत से अधिक हो गयी है।  

स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मौजूदा मृत्यु दर 3.2 प्रतिशत है जहां मृतकों में 65 प्रतिशत पुरुष और 35 फीसद महिलाएं हैं। देश में 292 सरकारी और 97 निजी लैब में आरटी-पीसीआर जांच उपलब्ध है। यदि आप पिछले पांच दिन में हर दिन की जांच के औसत पर नजर डालें तो यह 49,800 जांच होती हैं। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जितनी भी क्षमता की जरूरत है, हमने उसे उत्तरोत्तर बढ़ाया है।

Web Title: Only Germany had conducted more tests than India by the time it reached 1000 COVID 19 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे