ऑनलाइन निवेश धॉखाधड़ीः ठाणे में व्यक्ति से 11.50 लाख रुपये की ठगी

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:42 IST2021-10-01T15:42:31+5:302021-10-01T15:42:31+5:30

Online investment fraud: fraud of Rs 11.50 lakh from a person in Thane | ऑनलाइन निवेश धॉखाधड़ीः ठाणे में व्यक्ति से 11.50 लाख रुपये की ठगी

ऑनलाइन निवेश धॉखाधड़ीः ठाणे में व्यक्ति से 11.50 लाख रुपये की ठगी

ठाणे, एक अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाले एक शख्स से ऑनलाइन निवेश के नाम पर कथित तौर पर 11.50 लाख रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

इस सिलसिले में शहर के कोपरी पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की डिलीवरी के लिए प्रेरित करना) और आईटी अधिनियम की धारा 66डी के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने पीड़ित (30) से संपर्क किया और उसे अपनी कंपनी की निवेश योजनाओं के बारे में बताया। निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा करते हुए, फोन करने वाले ने उस व्यक्ति से एक वेबसाइट के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने को कहा। इसे एक आकर्षक पेशकश मानकर पीड़ित ने जून के दूसरे सप्ताह में कई ऑनलाइन निवेश किए। हालांकि, बाद में उन्होंने महसूस किया कि वेबसाइट फर्जी थी ।”

उन्होंने कहा, “पीड़ित को निवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपने बैंक खाते को वेबसाइट से जोड़ने के लिए कहा गया था। पीड़ित ने निर्देशों के अनुसार काम किया और उसने अपने खाते में रखी अपनी बचत गंवा दी।”

पीड़ित ने निवेश योजनाओं को लेकर फोन करने वाले से संपर्क नहीं होने पर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Online investment fraud: fraud of Rs 11.50 lakh from a person in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे