लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। कुछ क्षेत्रों की सर्विस और प्रॉडक्शन से जुड़े कार्यों को शुरू करने की छूट दे दी गई है लेकिन शिक्षण संस्थान अभी भी बंद हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं का शिक्षण का कार्य बाधित तो हो रहा है लेकिन सबका सुरक्षित रहना भी जरूरी है। इसके बीच का रास्त निकालते हुए प्रयागराज जिले के नारीबारी में स्थित एस.जे.एस (SJS) मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने ऑनलाइन क्लास के जरिए इस समस्या को हल किया।
एस.जे.एस (SJS) मेमोरियल पब्लिक स्कूल का मानना है कि शिक्षा का सबको अधिकार है और यह सभी के लिए आसानी से उपलब्ध होना चाहिए। इसके लिए एस.जे.एस स्कूल का प्रयास है कि उसके ऑनलाइन क्लासेज का फायदा उनके स्कूल के बच्चों के साथ ही अन्य स्कूल के बच्चे भी उठा सकें। एस.जे.एस के इस प्रयास से ज्यादा से ज्यादा बच्चे शिक्षित हो सकेंगे और अपने बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे।
एस.जे.एस (SJS) मेमोरियल पब्लिक स्कूल के शिक्षक प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक के बच्चों को निर्धारित समय के अनुसार नियमित अध्ययन-अध्यापन कार्य में सहयोग करते हैं। ऑनलाइन क्लासेज शिक्षकों और छात्र-छात्राओं दोनों के लिए नया अनुभव है। बच्चे पढ़ाई के इस नए माध्यम को अपनाकर काफी खुश हैं। अपने इस प्रयास से एस.जे.एस (SJS) मेमोरियल पब्लिक स्कूल नारीबारी, शंकरगढ़, कसौटा, पटेल नगर और कूंडी और आसपास के क्षेत्र में ऑनलाइन क्लासेज चलाने वाला इलाके का पहला विद्यालय बन गया है।
एस.जे.एस (SJS) मेमोरियल पब्लिक स्कूल का प्रशासन भी ऑनलाइन क्लास के प्रति अपने और अन्य स्कूल के बच्चों के लगन को देखते हुए उन्हें शिक्षा का बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है जिससे कि बच्चों की शिक्षा में किसी भी तरह की रुकावट न आने पाए।