20 से 22 लाख रुपये मूल्य के प्याज से भरा ट्रक पहले लापता हुआ, 40 टन लदा था, फिर खाली मिला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 04:05 PM2019-11-29T16:05:02+5:302019-11-29T16:05:02+5:30

खाली ट्रक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बृहस्पतिवार को मिला। प्याज की खेप भेजने वाले थोक विक्रेता प्रेम चंद शुक्ला ने कहा कि ट्रक 11 नवंबर को नासिक से रवाना हुआ था और वह 22 नवंबर को गोरखपुर पहुंचने वाला था लेकिन वह अपने गंतव्य नहीं पहुंच सका।

Onion truck full of 20 to 22 lakh rupees went missing first, loaded 40 tons of onions, then found empty | 20 से 22 लाख रुपये मूल्य के प्याज से भरा ट्रक पहले लापता हुआ, 40 टन लदा था, फिर खाली मिला

खाली ट्रक तेंदु पुलिस थाना क्षेत्र में मिला है। 

Highlightsइस संबंध में शुक्ला ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की।मध्य प्रदेश में अभी प्याज 100 रुपये किलोग्राम तक बेचा जा हैं।

प्याज की ऊंची कीमतों के बीच एक व्यापारी ने दावा किया कि एक ट्रक से गोरखपुर भेजे गए 20 से 22 लाख रुपये मूल्य के प्याज चोरी हो गए है। ट्रक में 40 टन प्याज लदा था और वह महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहा था।

खाली ट्रक मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बृहस्पतिवार को मिला। प्याज की खेप भेजने वाले थोक विक्रेता प्रेम चंद शुक्ला ने कहा कि ट्रक 11 नवंबर को नासिक से रवाना हुआ था और वह 22 नवंबर को गोरखपुर पहुंचने वाला था लेकिन वह अपने गंतव्य नहीं पहुंच सका।

इस संबंध में शुक्ला ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की। मध्य प्रदेश में अभी प्याज 100 रुपये किलोग्राम तक बेचा जा हैं। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हम इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।’’ खाली ट्रक तेंदु पुलिस थाना क्षेत्र में मिला है। 

Web Title: Onion truck full of 20 to 22 lakh rupees went missing first, loaded 40 tons of onions, then found empty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे