द्वारका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: March 4, 2021 15:43 IST2021-03-04T15:43:41+5:302021-03-04T15:43:41+5:30

One youth killed, one injured in road accident in Dwarka | द्वारका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

द्वारका में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक घायल

नयी दिल्ली, चार मार्च दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार देर रात दो कारों के टकरा जाने से एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त हरियाणा के पानीपत के रहने वाले आकाश राणा (22) के तौर पर की गई है। दुर्घटना में उसका दोस्त राहुल राणा (23) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि दोनों बीमा कंपनी में काम करते थे और दोनों द्वारका सेक्टर 22 के एक होटल में कंपनी की पार्टी से लौट रहे थे।

उन्होंने बताया कि रात करीब एक बजे पुलिस को द्वारका सेक्टर छह और सात की क्रॉसिंग पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया ,‘‘एक मर्सिडीज और फोर्ड फीगो कार आपस में टकरा गईं। मर्सिडीज का चालक फरार हो गया है। यह गाड़ी झारखंड के अजय कुमार सिंह के नाम पर पंजीकृत है।’’

पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है और आरोपी की पहचान के लिए क्षेत्र के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One youth killed, one injured in road accident in Dwarka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे