काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: September 11, 2021 23:46 IST2021-09-11T23:46:41+5:302021-09-11T23:46:41+5:30

One worker killed, two injured in accident in Kashi Vishwanath Corridor | काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में दुर्घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल

वाराणसी, 11 सितंबर वाराणजी जिले के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में शनिवार की रात दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो मजदूर घायल हो गए। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मालवाहक मिनी ट्रक से शीशा उतारते समय असावधानीवश शीशा गिर जाने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई और एक मजदूर घायल हो गया, जबकि उनकी सहायता करने गए अन्य मजदूर के हाथ पर खरोंच आयी है।

उन्होंने बताया कि घायल मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां वे खतरे से बाहर बताए जाते हैं। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन और घायल मजदूर को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और घायलों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One worker killed, two injured in accident in Kashi Vishwanath Corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे