पलामू में वज्रपात से एक ग्रामीण की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 19:16 IST2021-06-23T19:16:08+5:302021-06-23T19:16:08+5:30

पलामू में वज्रपात से एक ग्रामीण की मौत
मेदिनीनगर (झारखंड), 23 जून पलामू जिले के छत्तरपुर थानान्तर्गत डाढटूटा गांव में बुधवार सुबह वज्रपात होने एक ग्रामीण की मौत हो गई ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पैंतीस वर्षीय अजय ठाकुर के खपरैल के मकान पर वज्रपात उस समय हुआ जब वह सोया था। उन्होंने बताया कि उसके मकान पर हुए वज्रपात से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद पड़ोसी अजय को छत्तरपुर अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।