इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हों : नीतीश

By भाषा | Published: June 2, 2021 09:33 PM2021-06-02T21:33:08+5:302021-06-02T21:33:08+5:30

One-third seats in engineering and medical colleges should be reserved for girl students: Nitish | इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हों : नीतीश

इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेजों में एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित हों : नीतीश

पटना, दो जून बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में कम से कम एक तिहाई सीटें छात्राओं के लिए आरक्षित हों।

उन्होंने कहा कि राज्य में इंजीनियरिंग व मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित होने से इंजीनियरिंग कॉलेजों एवं मेडिकल कॉलेजों का बेहतर ढंग से प्रबंधन हो सकेगा। साथ ही कॉलेजों में अध्यापन कार्य को बेहतर ढंग से नियंत्रित भी किया जा सकेगा।

नीतीश ने इंजीनियरिंग व मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित किए जाने के संबंध में प्रस्तावित विधेयक को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक प्रस्तुतीकरण के दौरान यह टिप्पणी की।

उन्होंने कहा कि राज्य के इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेजों में नामांकन में न्यूनतम एक तिहाई सीट छात्राओं के लिए आरक्षित की जाए। इससे छात्राओं की संख्या और बढ़ेगी। इससे छात्राएं उच्च और तकनीकी शिक्षा की ओर और ज्यादा प्रेरित होंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं और कई मेडिकल कॉलेज भी खोले गये हैं। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य यह है कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए बिहार के बच्चों को बाहर नहीं जाना पड़े।

उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One-third seats in engineering and medical colleges should be reserved for girl students: Nitish

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे