आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक निलंबित, तीन अन्‍य पर कार्रवाई शुरू

By भाषा | Updated: April 24, 2021 11:39 IST2021-04-24T11:39:00+5:302021-04-24T11:39:00+5:30

One teacher suspended for violating model code of conduct, action started on three others | आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक निलंबित, तीन अन्‍य पर कार्रवाई शुरू

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर एक शिक्षक निलंबित, तीन अन्‍य पर कार्रवाई शुरू

बलिया (उप्र), 24 अप्रैल बलिया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर एक उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पर सरकारी स्‍कूल के एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है जबकि तीन अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई शुरू की गई है।

बलिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने शनिवार को बताया कि जिले के शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रूपेश कुमार दुबे को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर एक उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने के ही अन्य मामले में शिक्षा क्षेत्र मनियर के प्राथमिक विद्यालय लेतरहां के प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय बघौता के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार तथा शिक्षा क्षेत्र रेवती के गंगा पांडेय, टोला के उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संतोष वर्मा को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One teacher suspended for violating model code of conduct, action started on three others

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे