अहमदाबाद में 1.34 करोड़ रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया
By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:05 IST2021-02-11T19:05:01+5:302021-02-11T19:05:01+5:30

अहमदाबाद में 1.34 करोड़ रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया
अहमदाबाद, 11 फरवरी गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले अहमदाबाद शहर में 1.34 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद सहित छह नगर निगमों के लिए 21 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए शहर में आदर्श आचार संहिता लगा हुआ है।
पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, "एक विशिष्ट सूचना के आधार पर, पुलिस उप निरीक्षक बी बी सोलंकी ने बुधवार रात को रामोल इलाके से गुजरने वाली रिंग रोड पर एक जगह पर तलाशी ली और भावेश वालंद नामक एक व्यक्ति को 1.34 करोड़ रुपये नकद के साथ गिरफ्तार कर लिया।"
हालांकि वड़ोदरा का रहने वाला 28 वर्षीय वालंद पैसे के स्रोत के बारे में कोई वैध सबूत पेश करने में विफल रहा, इसलिए पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 102 के तहत "बेनामी नकदी" जब्त कर ली और उसे जांच के लिए हिरासत में ले लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।