एक व्यक्ति ने वीडियो में महमूद गजनी एवं मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ की, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:30 IST2021-03-16T22:30:07+5:302021-03-16T22:30:07+5:30

One person praised Mahmud Ghazni and Mohammed bin Qasim in video, case registered | एक व्यक्ति ने वीडियो में महमूद गजनी एवं मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ की, मामला दर्ज

एक व्यक्ति ने वीडियो में महमूद गजनी एवं मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ की, मामला दर्ज

सोमनाथ (गुजरात), 16 मार्च सोशल मीडिया पर आये एक वीडियो में सोमनाथ मंदिर में लूट-पाट करने वाले महमूद गजनी और अरब आक्रांता मोहम्मद बिन कासिम की तारीफ करने पर धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर से करीब आधे किलोमीटर की दूरी पर यह वीडियो शूट किया गया है। उसमें आरोपी, महमूद गजनी द्वारा मंदिर में की गयी लूटपाट की ऐतिहासिक घटनाओं को कथित रूप से याद करते हुए और उसकी एवं बिन कासिम की तारीफ करते हुए सुना जा रहा है।

सोमनाथ मंदिर न्यास के प्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस ने भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

गिर सोमनाथ के पुलिस अधीक्षक राहुल त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि यह वीडियो किसी बाहर के व्यक्ति ने बनाया है जो सालभर पहले सोमनाथ आया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person praised Mahmud Ghazni and Mohammed bin Qasim in video, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे