ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

By भाषा | Updated: February 2, 2021 17:29 IST2021-02-02T17:29:43+5:302021-02-02T17:29:43+5:30

One person killed by train, not identified | ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत, शिनाख्त नहीं

जालौन (उप्र), दो फरवरी उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के एट थाना पुलिस ने मंगलवार को कानपुर-झांसी रेल पटरी से एक अधेड़ व्यक्ति का ट्रेन से कटा शव बरामद किया जिसकी पहचान नही हो सकी है। पुलिस मरने वाले की शिनाख्त में जुटी है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) डॉ. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि एट थाने की पुलिस ने मंगलवार को कानपुर-झांसी रेल लाइन पर 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है और शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है।

एक अन्य घटना के बारे में एएसपी ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यालय के नजदीक पटेल नगर निवासी देवी प्रसाद (50) का शव नाले से बरामद किया गया है। उसकी मौत का असली कारण जानने के लिए शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person killed by train, not identified

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे