ठाणे में कोविड-19 की जगह एक व्यक्ति को लगा रेबीज का टीका

By भाषा | Published: September 29, 2021 10:35 AM2021-09-29T10:35:13+5:302021-09-29T10:35:13+5:30

One person got rabies vaccine instead of Kovid-19 in Thane | ठाणे में कोविड-19 की जगह एक व्यक्ति को लगा रेबीज का टीका

ठाणे में कोविड-19 की जगह एक व्यक्ति को लगा रेबीज का टीका

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की जगह रेबीज का टीका लगा दिया गया, जिसके बाद चिकित्सा केन्द्र की एक चिकित्सक और नर्स को निलंबित कर दिया गया है।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि स्थानीय निवासी राजकुमार यादव सोमवार को यहां कलवा क्षेत्र के एक चिकित्सा केन्द्र में कोविड-19 रोधी टीका लगवाने आए थे, लेकिन वह गलत कतार में खड़े हो गए। टीका लगने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया है,जिसे सुनकर व्यक्ति घबरा गया था लेकिन अब वह ठीक है।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की और प्राथमिक जांच के आधार पर चिकित्सा केन्द्र की एक महिला चिकित्सक और नर्स को निलंबित कर दिया गया।

कलवा की झुग्गी-बस्ती इलाके में स्थित चिकित्सा केंद्र में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person got rabies vaccine instead of Kovid-19 in Thane

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे