दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 36 नये मामले सामने आए
By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:50 IST2021-10-19T19:50:16+5:302021-10-19T19:50:16+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत, 36 नये मामले सामने आए
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि 36 और लोग संक्रमण की चपेट में आए। शहर के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत रही।
शहर में पिछले माह कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई। इनमें एक-एक मौत 7, 16 और 17 सितंबर को जबकि दो लोगों की मौत 28 सितंबर को हुई।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अक्टूबर में अभी तक संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है। इससे पहले दो और 10 अक्टूबर को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की शुरुआत से अभी तक कुल 25,090 लोगों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई है।
सोमवार को शहर में 15 नये मामले आए थे और संक्रमण की दर 0.03 प्रतिशत रही थी।
शहर में मंगलवार तक कुल 14,39,441 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 14.14 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।