नोएडा (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल गौतमबुद्ध नगर जिले में अवैध रूप से बालू खनन करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके छह साथ मौके से फरार हो गए।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि गांव मोतीपुर मढैया के जंगल में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे, सौरव को थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई है।
उन्होंने बताया कि सौरव के छह साथी पोले, लक्की, संजय, सत्ते तथा नीरा मौके से भाग गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।