फर्जी ऐप से 200 से अधिक दुकानदारों को चूना लगाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 29, 2021 05:27 PM2021-05-29T17:27:48+5:302021-05-29T17:27:48+5:30

One person arrested for duping more than 200 shopkeepers with fake app | फर्जी ऐप से 200 से अधिक दुकानदारों को चूना लगाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

फर्जी ऐप से 200 से अधिक दुकानदारों को चूना लगाने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 29 मई एक फर्जी ऑनलाइन भुगतान ऐप का इस्तेमाल कर 200 से अधिक दुकानदारों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में शनिवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि उत्तम नगर निवासी कुनाल शर्मा को इस तरह के ऐप पर काम करने की अच्छी-खासी जानकारी थी जिसके चलते उसने दुकानदारों को चूना लगाया। वह बेरोजगार है।

शर्मा यह दिखाने के लिए एक फर्जी ऐप का इस्तेमाल करता था कि उसने भुगतान कर दिया है। वह कभी क्यूआर कोड स्कैन नहीं करता था बल्कि भुगतान के लिए दुकानदार का मोबाइल फोन नंबर मांगता था और फिर भुगतान की पुष्टि करने के लिए पहले से ही लिखे संदेश को उसके नंबर पर भेज देता था।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि शर्मा ने एक ऑनलाइन ऐप के जरिए भुगतान करके दुकानदारों को ठगा।

उन्होंने बताया कि वह फर्जी ऐप का इस्तेमाल करके लेनदेन की फर्जी पावती निकालता और पहले से ही लिखे संदेश को भेज देता कि भुगतान हो गया है जबकि असम में पीड़ितों के खाते में कोई पैसा नहीं जाता था।

सिंह ने बताया कि इस तरीके से उसने कई दुकानदारों को ठगा।

यह मामला 28 मई को सामने आया जब शर्मा ने एक दुकानदार को 2,560 रुपये का चूना लगाया और उसने पालम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी।

डीसीपी सिंह ने कहा, ‘‘तकनीकी निगरानी की मदद से हमारी टीम ने आरोपी की पहचान कर ली और इसके बाद छापा मारा गया तथा पालम गांव इलाके से कुनाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूछताछ में शर्मा ने बताया कि उसने इस फर्जी ऐप का इस्तेमाल कर 200 से अधिक दुकानदारों को ठगा है।’’

पुलिस ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One person arrested for duping more than 200 shopkeepers with fake app

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे