One Nation, One Election: ममता बनर्जी विपक्ष के साथ, सौगत रॉय ने कहा "हम इसका विरोध करेंगे"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 13:39 IST2024-12-17T13:39:31+5:302024-12-17T13:39:49+5:30
Mamata Banerjee with opposition: तृणमूल कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निचले सदन में संविधान संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करेगी। पार्टी नेता सौगत रॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

One Nation, One Election: ममता बनर्जी विपक्ष के साथ, सौगत रॉय ने कहा "हम इसका विरोध करेंगे"
One Nation, One Election: तृणमूल कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निचले सदन में संविधान संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करेगी। पार्टी नेता सौगत रॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विधेयक को ‘‘संघीय ढांचे के खिलाफ’’ करार देते हुए लोकसभा सदस्य ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम इसका विरोध करेंगे।’’ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को निचले सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है।
VIDEO | "We shall oppose the introduction of the Bill. It is anti-federalistic," says TMC MP Saugata Roy (@SaugataRoyMP) on 'One Nation, One Election' Bill which is likely to be tabled in Lok Sabha today.#OneNationOneElectionBill#ParliamentWinterSession2024
— Press Trust of India (@PTI_News) December 17, 2024
(Full video… pic.twitter.com/EHkpnXTMLk
लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ‘संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश करेंगे, जिसे ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ विधेयक के रूप में जाना जाता है। विधेयक पेश होने के बाद मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि वह इस विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति को भेजें। तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके सांसद ‘‘संसद में इस क्रूर कानून का पुरजोर विरोध करेंगे।’’
🚨🚨HUGE BREAKING
— Saibpal Pandit (@PanditSaibpal) December 16, 2024
TMC MP Saugata Roy urged to form a JPC to investigate SEBI Chairperson Madhabi Puri Buch over alleged share manipulation of Adani Group.
— Saugata Roy 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/PFCjshCvZN