One Nation, One Election: ममता बनर्जी विपक्ष के साथ, सौगत रॉय ने कहा "हम इसका विरोध करेंगे"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 17, 2024 13:39 IST2024-12-17T13:39:31+5:302024-12-17T13:39:49+5:30

Mamata Banerjee with opposition: तृणमूल कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निचले सदन में संविधान संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करेगी। पार्टी नेता सौगत रॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

One Nation, One Election Mamata Banerjee with opposition, Saugata Roy said we will oppose it | One Nation, One Election: ममता बनर्जी विपक्ष के साथ, सौगत रॉय ने कहा "हम इसका विरोध करेंगे"

One Nation, One Election: ममता बनर्जी विपक्ष के साथ, सौगत रॉय ने कहा "हम इसका विरोध करेंगे"

One Nation, One Election: तृणमूल कांग्रेस लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के लिए निचले सदन में संविधान संशोधन विधेयक पेश किए जाने का विरोध करेगी। पार्टी नेता सौगत रॉय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विधेयक को ‘‘संघीय ढांचे के खिलाफ’’ करार देते हुए लोकसभा सदस्य ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि ‘‘हम इसका विरोध करेंगे।’’ लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने संबंधी संविधान संशोधन विधेयक मंगलवार को निचले सदन में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किया गया है और इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जा सकता है।

लोकसभा के एजेंडे में कहा गया है कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ‘संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) विधेयक, 2024’ पेश करेंगे, जिसे ‘‘एक देश, एक चुनाव’’ विधेयक के रूप में जाना जाता है। विधेयक पेश होने के बाद मेघवाल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करेंगे कि वह इस विधेयक को व्यापक विचार-विमर्श के लिए संसद की संयुक्त समिति को भेजें। तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनके सांसद ‘‘संसद में इस क्रूर कानून का पुरजोर विरोध करेंगे।’’ 

Web Title: One Nation, One Election Mamata Banerjee with opposition, Saugata Roy said we will oppose it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे