एटीएम की नकदी का गबन करने के मामले में एक और गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 1, 2021 22:25 IST2021-06-01T22:25:42+5:302021-06-01T22:25:42+5:30

One more arrested for embezzling ATM cash | एटीएम की नकदी का गबन करने के मामले में एक और गिरफ्तार

एटीएम की नकदी का गबन करने के मामले में एक और गिरफ्तार

नोएडा, एक जून थाना सेक्टर 39 पुलिस ने एटीएम में नकदी जमा करने वाली कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा कथित रूप से एक करोड़ से ज्यादा रुपये का गबन करने के मामले में मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी से दो लाख 30 हजार रुपये नगद व तीन डेबिट कार्ड आदि बरामद किये हैं। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि एटीएम मशीनों में नकदी डालने का काम करने वाली कंपनी में कार्यरत सूरज, विपेंद्र और आयुष ने 22 मार्च को धोखाधड़ी करके सलारपुर के एटीएम में पैसा नहीं डाला था और उस पैसे को कथित रूप से एक दर्जन से अधिक बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया था। इस तरह उन्होंने एक करोड़ से ज्यादा रुपये का गबन कर लिया था।

कंपनी के अधिकारी देवेंद्र सिंह रावत ने थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने चार मई को आरोपी सूरज तथा उपेंद्र को गिरफ्तार किया था।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आरोपी करण सिंह और राजेश मिश्रा फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One more arrested for embezzling ATM cash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे