कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड रू खर्च होने वाला है-नड्डा

By भाषा | Updated: December 6, 2020 20:08 IST2020-12-06T20:08:43+5:302020-12-06T20:08:43+5:30

One lakh crore rupees to be spent in agriculture sector - Nadda | कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड रू खर्च होने वाला है-नड्डा

कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड रू खर्च होने वाला है-नड्डा

देहरादून, छह दिसंबर केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नडडा ने रविवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र में बहुत बडा काम हो रहा है और इसमें एक लाख करोड रूपये खर्च होने वाला है ।

यहां बूथ समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए नडडा ने कहा, ‘‘कृषि क्षेत्र में एक लाख करोड रूपये खर्च होने वाला है और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा कोई कृषि अधिकारी नहीं बल्कि फामर्स प्रोडूयसर्स आर्गेनाइजेशनें खर्च करेंगी ।’’

इस संबंध में उन्होंने पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और किसान मोर्चा के अध्यक्ष से कहा कि फार्मर्स प्रोडयूसर्स आर्गेनाइजेशनें हमारी पार्टी के सहयोग से बननी चाहिए और हमारा किसान तय करे कि क्या योजना होनी चाहिए । उन्होंने कहा, 'पैसा मोदीजी का होगा और खर्च किसान करेगा ।'

नडडा ने किसानों से कहा, ‘‘इस पैसे से आप गांव में सडक बना सकते हैं, मंडी में बदलाव कर सकते हैं, प्रशीतित भंडार बना सकते हैं, अनाज का भंडार बना सकते हैं, मूल्यवर्धन करने के लिए कोई फैक्ट्री या अन्य कोई सुविधा विकसित कर सकते हैं या कृत्रिम मेधा विकसित कर सकते हैं । ’’

उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए नडडा ने जम्मू—कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा ‘‘ 'गुपकर गैंग' भ्रष्टाचार के मामलों के खुलने के बाद बना है लेकिन मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि मोदी जी के राज में एक भी गुनाहगार नहीं बचेगा । ’’

कोरोना प्रबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए नडडा ने कहा कि जहां अमेरिका, फ्रांस और इटली जैसे ताकतवर देश महामारी के प्रबंधन में विफल हो गए वहीं मोदी ने समय रहते लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लेकरर 130 करोड़ लोगों के जीवन को बचा लिया ।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कुप्रंबधन के परिणामस्वरूप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता गंवानी पडी । भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 को लेकर देश में बडा काम हुआ जहां टेस्टिंग लैब से लेकर डेडिकेटेड अस्पताल तक भारी बढोत्तरी हुई ।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जहां देश में एक टेस्टिंग लैब थी और 1500 टेस्ट होते थे वहीं वहीं आज 1500 लैब हैं जहां प्रतिदिन 10—15 लाख टेस्ट हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज भारत 150 देशों को पैरासिटामॉल दे रहा है ।

नडडा ने कहा कि राजनीति एक मिशन की तरह होनी चाहिए जिसमें पार्टियों को देश में परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण का काम करना चाहिए । इस संबंध में उन्होंने भाजपा को देश का सबसे बडा उपकरण बताया ।

उन्होंने जनधन खाता, उज्ज्वला योजना, अटल आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से उनका लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा ।

इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा के विभिन्न कार्यालर्यों एवं मोर्चों के साथ समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों से कार्यक्रमों की जानकारी ली और अपने सुझाव दिए ।

सभी कार्यकर्ताओं का पूरे उत्साह के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए नडडा ने कहा कि सभी को अपनी चिंता को छोड़कर संगठन की चिंता करनी चाहिए ।

उन्होंने कहा कि आधुनिक जिला कार्यालय का निर्माण मोदी जी का सपना है क्योंकि कार्यालय ही एक ऐसी जगह है जहां अच्छा वातावरण मिलने पर एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण होता है।

भाजपा अध्यक्ष नडडा ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One lakh crore rupees to be spent in agriculture sector - Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे