गुजरात के वलसाड जिले में एक रसायन फैक्टरी के रिएक्टर में सोमवार को हुए विस्फोट में एक मजदूर की मौत हो गई और उसके दो साथी जख्मी हो गए।भिलाड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर में वापी तालुका के सारीग्राम जीआईडीसी में स्थित सरवाइवल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई में हुई, जो विशेष रसायनों का निर्माण करती है। उन्होंने बताया कि एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने बताया, “गंभीर रूप से झुलसने से एक मजदूर की मौत हो गई। दो जख्मी मजदूरों की हालत स्थिर है। निर्माण प्रक्रिया के दौरान जब फैक्टरी के रिएक्टर में विस्फोट हुआ, उस समय चार लोग ड्यूटी पर थे। घटना की आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।