बांदा (उप्र), 30 जनवरी बांदा जिले में एक कार चालक की हत्याकर कार लूटने के मामले की जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को एक निरीक्षक और चार उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया।
बांदा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शनिवार को बताया कि 26 फरवरी 2019 को प्रयागराज के योगेंद्र उर्फ मदन यादव की हत्या करने के बाद कार लूट ली गयी थी।
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में प्रथमदृष्टया लापरवाही उजागर होने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शुक्रवार को बबेरू के तत्कालीन निरीक्षक शशि कुमार पांडेय, सिमौनी पुलिस चौकी में तैनात रहे चार उपनिरीक्षकों रमाकांत, राजेश यादव, अभिषेक सिंह और अमित कुमार को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि निरीक्षक शशि कुमार पांडेय इस समय महोबा जिले और अमित कुमार प्रयागराज जिले के करछना थाने में जबकि तीन उपनिरीक्षक बांदा जिले में ही कार्यरत थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 फरवरी 2019 को प्रयागराज जिले के मनगढ़ बहरिया थाने के बकसेड़ा गांव का योगेंद्र उर्फ मदन यादव कार लेकर महोबा से प्रयागराज जा रहा था, तभी उसने बांदा शहर के क्योटरा मोहल्ले में विपिन तिवारी और संजय दुबे से प्रयागराज जाने का रास्ता पूछा , जिसके बाद दोनों (विपिन, संजय) ने उसे रास्ता बताया और दोनों कार में सवार हो गए।
एएसपी के अनुसार, विपिन और संजय ने रास्ते में अपने एक अन्य साथी शीलू उर्फ शैलेन्द्र को भी ले लिया था और बाद में तिंदवारी थाना क्षेत्र के बेंदा घाट में यमुना पुल पर कार चालक की गला घोट और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और शव यमुना पुल से नीचे फेंकने के बाद कार लेकर फरार हो गए थे।
चौहान ने बताया कि मौजूदा जांच अधिकारी सिमौनी पुलिस चौकी के प्रभारी राधामोहन द्विवेदी ने मामले की जांच की और विपिन, संजय और शीलू उर्फ शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।