स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत, आठ अन्य छात्राएं झुलसीं

By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:59 IST2021-03-19T22:59:13+5:302021-03-19T22:59:13+5:30

One girl dies due to electric shock in school, eight other girls scorched | स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत, आठ अन्य छात्राएं झुलसीं

स्कूल में करंट लगने से एक छात्रा की मौत, आठ अन्य छात्राएं झुलसीं

दरभंगा-पटना, 19 मार्च बिहार के दरभंगा जिले के जाले स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में करंट लगने से एक छात्रा की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य छात्राएं झुलस गयीं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हादसे पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार को अपने शोक संदेश में शुक्रवार को कहा कि यह घटना दुखद है। वे इस घटना से दुखी हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा मृतक छात्रा के परिजन को अविलंब 04 लाख रूपये का अनुग्रह अनुदान देने के निर्देशे के आलोक में दरभंगा जिलाधिकारी द्वारा मृतक छात्रा के परिजन को उक्त राशि वाला चेक प्रदान कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस दुखद घटना में सभी झुलसी छात्राओं के निःशुल्क इलाज की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

जख्मी छात्राओं का इलाज जाले रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

दरभंगा से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त स्कूल के लोहे के गेट में बिजली के एक तार के जरिए अचानक करंट आ जाने से उसकी चपेट में आकर कक्षा एक की छात्रा चंचल कुमारी (8) की शुक्रवार को मौके पर ही मौत हो गई।

डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा की घटना की जांच की जा रही है और जांच उपरांत दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।

इस मामले में लापरवाही बरतने पर जाले प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार ने देर शाम स्कूल के 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One girl dies due to electric shock in school, eight other girls scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे