संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मी से दवा की गोलियां लेने के बाद एक की मौत, तीन अन्य बीमार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 22:20 IST2021-06-26T22:20:34+5:302021-06-26T22:20:34+5:30

One dead, three others sick after taking medicine pills from suspected health worker | संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मी से दवा की गोलियां लेने के बाद एक की मौत, तीन अन्य बीमार

संदिग्ध स्वास्थ्य कर्मी से दवा की गोलियां लेने के बाद एक की मौत, तीन अन्य बीमार

इरोड (तमिलनाडु), 26 जून तमिलनाडु के इरोड जिले में एक व्यक्ति द्वारा दी गई दवा की गोली खाने के बाद एक महिला की मौत हो गई जबकि उसके पति और दो अन्य व्यक्ति जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जिस व्यक्ति ने इन लोगों को गोलियां दीं, उसके कोविड-19 के लक्षणों से पीड़ित निवासियों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग का स्वयंसेवक होने का संदेह है।

घटना शनिवार को इरोड जिले के के जी वलासु गांव की है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह उक्त व्यक्ति किसान करुप्पन्नन के घर पहुंचा और पूछा कि क्या उसे और उसके परिवार के किसी सदस्य को बुखार या खांसी है। पुलिस ने कहा कि जब किसान ने ना में जवाब दिया, तो उस व्यक्ति ने उन्हें प्रतिरक्षा बढ़ाने के लिए कुछ गोलियां दीं।

पुलिस ने कहा कि उसके जाने के बाद, करुप्पनन और तीन अन्य ने गोलियां लीं और बेहोश हो गए। उन्होंने कहा कि बाद में पड़ोसियों ने किसान की पत्नी को मृत पाया और तीन अन्य को अस्पताल ले गए।

इसके बारे में जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशि मोहन ने कहा कि पिछले 15 दिनों से स्वास्थ्य विभाग अस्थायी स्वयंसेवकों को घर-घर जाकर बुखार या खांसी से संक्रमित लोगों का विवरण एकत्र करने के लिए भेज रहा है।

उन्होंने कहा कि इसलिए संदेह है कि ऐसे व्यक्ति ने करुप्पनन के घर का दौरा किया हो और गोलियां दीं हों। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए भी जांच की जा रही है कि क्या करुप्पन्नन का रिश्तेदारों या अन्य लोगों के साथ कोई विवाद है।

इस बीच, संदिग्ध स्वयंसेवक का पता लगाने के लिए पुलिस की चार विशेष टीमों का गठन किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One dead, three others sick after taking medicine pills from suspected health worker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे