जम्मू-कश्मीरः दूसरे दिन मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए दो आतंकी; एनकाउंटर जारी- एक जवान शहीद

By रामदीप मिश्रा | Published: February 13, 2018 09:10 AM2018-02-13T09:10:50+5:302018-02-13T13:16:33+5:30

2 आतंकी सोमवार को सीआरपीएफ कैंप में घुसना चाहते थे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो गई और वे कैंप के मुख्यालय पास बनी एक इमारत में घुस गए।

One CRPF personnel was killed and encounter with terrorists in Srinagar Karan Nagar area | जम्मू-कश्मीरः दूसरे दिन मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए दो आतंकी; एनकाउंटर जारी- एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीरः दूसरे दिन मुठभेड़ में जवानों ने मार गिराए दो आतंकी; एनकाउंटर जारी- एक जवान शहीद

श्रीनगर, 13 फरवरी। जम्मू-कश्मीर की राजधानी में मंगलवार को दूसरे दिन इमारत के अंदर छिपे आतंकवादियों और जवानों के बीच एनकाउंटर जारी है। इस दौरान 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। जवानों ने इमारत को चारों तरफ से घेर रखा है। वहीं, सीआरपीएफ ने देर शाम फायरिंग को रोक दी थी ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न जाएं। इसके बाद सुबह होते ही उसने दोबारा ऑपरेशन शुरू कर दिया। 



जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी एसपी पाणी का कहना है कि अभी ऑपरेशन अपने अंतिम दौर में चल रहा है। वहीं, आतंकियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षाबलों ने करन नगर के आस-पास के इलाके को घेरा हुआ है। 



बताया जा रहा है कि 2 आतंकी सोमवार को सीआरपीएफ कैंप में घुसना चाहते थे, लेकिन उनकी कोशिश नाकाम हो गई और वे सीआरपीएफ कैंप मुख्यालय के पास बनी एक इमारत में घुस गए। इस दौरान आतंकियों की फायरिंग में बिहार के आरा के रहने वाले सीआरपीएफ कांस्टेबल मोजाहिद खान शहीद हो गए। हालांकि जवानों ने वहां से 5 परिवारों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और ऑपरेशन लगातार जारी है।



 



आपको बता दें, जवानों ने आतंकी श्रीनगर के करन नगर स्थित सीआरपीएफ के 23 बटालियन शिविर में एक सुरक्षा कर्मी ने सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे हथियारों से लैस दो आतंकियों को कैंप में घुसने की कोशिश करते देखा था।

इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग कर उन आतंकियों को वहां से खदेड़ा और इसकी सूचना तुरंत अन्य जवानों को दी, जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इन आतंकियों के पास एके-47 राइफल्स और असलहे से लैस बैग भी देखा गया।

सुंजवां-शोपियां के बाद श्रीनगर के CRFP कैंप पर हमले की कोशिश, आतंकियों के खिलाफ सेना ने रचा 'चक्रव्यूह'

इससे पहले बीते शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे सुंजवां स्थित आर्मी कैंप पर आतंकवादियों अचानक गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद से उन्हें मार गिराने के लिए सेना ने ऑपरेशन चलाया। सुंजवा हमले में 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 1 बुजुर्गु के भी मारे जाने की खबर है। इसके अलावा 6 जवानों और 6 आम नागरिक घायल बताए गए, जबकि 4 आतंकियों को मार गिराया गया।

Web Title: One CRPF personnel was killed and encounter with terrorists in Srinagar Karan Nagar area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे