देहरादून में एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद

By भाषा | Updated: February 26, 2021 21:18 IST2021-02-26T21:18:58+5:302021-02-26T21:18:58+5:30

One crore rupees smack recovered in Dehradun | देहरादून में एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद

देहरादून में एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद

देहरादून, 26 फरवरी उत्तराखंड में देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये मूल्य की स्मैक बरामद की है।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने यहां बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद शराफत के पास से यह स्मैक बृहस्पतिवार की रात बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि शराफत (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रावत के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदी थी और वह इसे उत्तराखंड में बेचने के लिए लाया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और उसकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One crore rupees smack recovered in Dehradun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे