देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

By भाषा | Updated: March 13, 2021 16:02 IST2021-03-13T16:02:18+5:302021-03-13T16:02:18+5:30

One bogie of Dehradun-Delhi Shatabdi Express caught fire, all passengers safe | देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित

देहरादून/नयी दिल्ली, 13 मार्च देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी संख्या सी5 में शनिवार को आग लग गई।

रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बोगी संख्या सी5 में आग लगी।

नयी दिल्ली से देहरादून आ रही एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना गंतव्य पर पहुंचे से करीब 40-45 किलोमीटर पहले रायवाला के पास कासरो में हुई।

रेलवे ने कहा, ‘‘ प्रभावित बोगी को रेलगाड़ी से अलग कर दिया गया... गार्ड ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और दमकल विभाग को सूचित कर दिया गया है। प्रभावित बोगी में कुल 35 यात्री थे। सभी को दूसरी बोगियों में जगह दे दी गई।’’

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी अपने गंतव्य देहरादून स्टेशन पर पहुंच गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One bogie of Dehradun-Delhi Shatabdi Express caught fire, all passengers safe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे