शिलांग विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 11, 2021 23:55 IST2021-08-11T23:55:20+5:302021-08-11T23:55:20+5:30

One arrested in Shillong blast case | शिलांग विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

शिलांग विस्फोट मामले में एक गिरफ्तार

शिलांग, 11 अगस्त मेघालय के शिलांग के एक व्यस्त बाजार के पीछे देसी बम से किए गए विस्फोट के सिलसिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। इस विस्फोट में दो लोग जख्मी हो गए थे।

यहां एक बयान में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (ए) जीके इंगराय ने कहा कि पूर्वी खासी हिल्स जिला पुलिस ने मंगलवार को लैतुमखरा में किए गए बम विस्फोट में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा कि शिलांग में पूर्वी खासी हिल्स की अपराध शाखा पुलिस मामले की जांच करेगी ।

यह धमाका कल दोपहर 1.30 बजे तब हुआ था जब लैतुमखरा में एक चाय की दुकान के पास एक किलोग्राम आईईडी में रिमोट से विस्फोट किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: One arrested in Shillong blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे