छत्तीसगढ़ के दो जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही डेढ़ साल की बच्ची व गर्भवती महिला की मौत

By भाषा | Published: May 29, 2020 02:02 PM2020-05-29T14:02:58+5:302020-05-29T14:02:58+5:30

अधिकारियों ने बताया कि यादव की तबीयत खराब होने के बाद उसे रायपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे 21 तारीख को पृथक-वास केंद्र लाया गया था।

One-and-a-half-year-old girl and pregnant woman died in quarantine center in two districts of Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दो जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही डेढ़ साल की बच्ची व गर्भवती महिला की मौत

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsअधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के टिकरकला गांव के पृथक-वास केंद्र में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत हो गई है।चिकित्सकों ने बच्ची और उसकी मां का कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना ले लिया है।

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में पृथक-वास केंद्र में डेढ़ साल की बच्ची और गर्भवती महिला की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के गरियाबंद जिले में गर्भवती महिला की तथा गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक बच्ची की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि गरियाबंद जिले के धरनीगोड़ा गांव के पृथक-वास केंद्र में भगवती यादव (27) की मौत हो गई है।

यादव प्रवासी मजदूर थी। उन्होंने बताया कि यादव इस महीने की 14 तारीख को अपने माता-पिता के साथ तेलंगाना से अपने गांव पहुंची थी। तब से वे सभी पृथक-वास केंद्र में रह रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि यादव की तबीयत खराब होने के बाद उसे रायपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उसे 21 तारीख को पृथक-वास केंद्र लाया गया था।

उन्होंने बताया कि यादव को देखरेख में रखा गया था लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर भेज दिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के टिकरकला गांव के पृथक-वास केंद्र में डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि बालिका के पिता पुरन सिंह प्रवासी मजदूर है तथा वह इस महीने की 17 तारीख को श्रमिक विशेष रेलगाड़ी से मध्यप्रदेश के भोपाल से छत्तीसगढ़ पहुंचा था। उसे पेंड्रा के पृथक-वास केंद्र में रखा गया था लेकिन वहां से 18 तारीख को वह अपने गांव भाग गया था।

अधिकारियों ने बताया कि जब ग्रमीणों ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की तब पुरन सिंह को उसकी पत्नी और बेटी के साथ टिकरकला के पृथक-वास केंद्र में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्ची की मां उसे दूध पिलाने बाद नहाने के लिए चली गई। जब वह वापस आई तब बच्ची हिचकी ले रही थी तथा उसे सांस लेने में तकलीफ थी।

अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद महिला ने तत्काल इसकी जानकारी अपने पति और अन्य लोगों को दी तथा बच्ची को अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने बच्ची और उसकी मां का कोरोना वायरस संक्रमण की जांच के लिए नमूना ले लिया है।

Web Title: One-and-a-half-year-old girl and pregnant woman died in quarantine center in two districts of Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे