अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के सवाल पर फड़णवीस ने कहा- थोड़ा श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को दिया जाना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2024 09:16 PM2024-02-15T21:16:53+5:302024-02-15T21:17:10+5:30

Lokmat Maharashtrian of the year awards 2024: इस समारोह में बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का लोकमत समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष विजय दर्डा और संपादक अतुल कुलकर्णी ने साक्षात्कार लिया। इस मौके पर उनसे पिछले कुछ दिनों से पार्टी में आने को लेकर सवाल पूछा गया। 

On the question of leaders joining BJP from other parties, Fadnavis said- Little credit should be given to Rahul Gandhi's leadership | अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के सवाल पर फड़णवीस ने कहा- थोड़ा श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को दिया जाना चाहिए

अन्य पार्टियों से भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के सवाल पर फड़णवीस ने कहा- थोड़ा श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को दिया जाना चाहिए

मुंबई: सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' पुरस्कार समारोह आज राजधानी मुंबई में आयोजित किया गया। इस समारोह में बीजेपी नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का लोकमत समूह के संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष विजय दर्डा और संपादक अतुल कुलकर्णी ने साक्षात्कार लिया। इस मौके पर उनसे पिछले कुछ दिनों से पार्टी में आने को लेकर सवाल पूछा गया। 

'थोड़ा सा श्रेय राहुल गांधी को...' 

इस दौरान विजय दर्डा ने फड़णवीस से पूछा कि अभिनेता नाना पाटेकर ने पिछले साल इसी मंच पर उनका इंटरव्यू लिया था। फिर उन्होंने पूछा कि मतदाता की कोई कीमत है या नहीं? तब एकनाथ शिंदे ही आपके साथ थे, आजकल कई पार्टी नेता आ रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए देवेंद्र फड़णवीस ने कहा, सारा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के काम को दिया जाना चाहिए और थोड़ा श्रेय राहुल गांधी के नेतृत्व को दिया जाना चाहिए।

'...मौका सिर्फ बीजेपी में' 

राजनीति में काम करते समय हर कोई सोचता है कि वह राजनीति में कुछ बदलाव लाना चाहता है, लेकिन अगर हमारा नेतृत्व ऐसा हो, जिसे लोग भूल भी रहे हैं, तो कई समस्याएं पैदा होती हैं। यही हाल कांग्रेस और शरद पवार की पार्टी का हो गया है। कई लोगों को लगता है कि अब काम करने का मौका सिर्फ बीजेपी में है, इसलिए वो सब हमारे पास आ रहे हैं। देवेन्द्र फड़णवीस से आगे पूछा गया कि अगली बार आपकी पार्टी में किसे जोड़ा जाएगा? इस पर फड़नवीस कहते हैं, मैंने उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, आगे-आगे देखिये होता है क्या। कई अच्छे लोग हमारे संपर्क में हैं, वे बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं। हम उन लोगों को लेंगे जिनके साथ हमारी अनुकूलता होगी।'

क्या बीजेपी के मतदाता इस बदलाव को स्वीकार करेंगे? 

इस पर फड़णवीस कहते हैं, अगर बीजेपी अपनी पहचान छोड़ेगी तो वोटर इसे पसंद नहीं करेंगे। लेकिन, आज अलग-अलग पार्टियों के लोग हमारे साथ आ रहे हैं और जय श्री राम, भारत माता की जय कह रहे हैं। तो यह निश्चित रूप से मतदाताओं को जला देगा। उन्होंने स्पष्ट बयान दिया कि जो लोग हमारे हिंदू धर्म का विरोध करते थे, अगर वे आज हमारे हिंदू धर्म को स्वीकार कर लें, तो हमारे मतदाता निश्चित रूप से खुश होंगे।

Web Title: On the question of leaders joining BJP from other parties, Fadnavis said- Little credit should be given to Rahul Gandhi's leadership

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे