बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, कहा- कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में कर देंगे सफाया

By एस पी सिन्हा | Updated: October 13, 2024 17:53 IST2024-10-13T17:50:55+5:302024-10-13T17:53:34+5:30

पप्पू यादव ने कहा कि सब मूकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। उन्होंने चुनौती पूर्ण लहजे में कहा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। 

On the murder of Baba Siddiqui, MP Pappu Yadav called Lawrence Bishnoi a do take ka criminal | बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, कहा- कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में कर देंगे सफाया

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर सांसद पप्पू यादव ने लारेंस बिश्नोई को बताया दो टके का अपराधी, कहा- कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में कर देंगे सफाया

Highlightsपप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए उन्हें धमकी दीपूर्णिया से सांसद ने कहा, यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगाएक्स पर पोस्ट करके लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज...

पटना: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राकांपा के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पूरे देश की सियासी गलियारे में हलचल मची हुई है। देश के तमाम नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इसी कड़ी में बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने घटना को दुखद बताया और लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताते हुए धमकी दी कि यदि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इसके पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि यह देश है या हिजड़ों की फौज। एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है। पप्पू यादव ने कहा कि सब मूकदर्शक बने हैं कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। उन्होंने चुनौती पूर्ण लहजे में कहा कि कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा। 

उन्होंने कहा  कि महाराष्ट्र महाजंगलराज है। वाई सिक्योरिटी रहते पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या महाजंगलराज होने का शर्मनाक प्रमाण है। पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुखद है। महाराष्ट्र की भाजपा गठबंधन की सरकार जब अपने दल के इतने रसूख वाले नेता की रक्षा नहीं कर पा रही है तो आम जनता का क्या होगा?

Web Title: On the murder of Baba Siddiqui, MP Pappu Yadav called Lawrence Bishnoi a do take ka criminal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे