पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर मप्र के ऊर्जा मंत्री ने गिनाए साइकिल चलाने के फायदे

By भाषा | Updated: June 29, 2021 16:12 IST2021-06-29T16:12:03+5:302021-06-29T16:12:03+5:30

On the inflation of petrol and diesel, the energy minister of MP enumerated the benefits of cycling | पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर मप्र के ऊर्जा मंत्री ने गिनाए साइकिल चलाने के फायदे

पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर मप्र के ऊर्जा मंत्री ने गिनाए साइकिल चलाने के फायदे

इंदौर, 29 जून पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के बारे में मीडिया के सवालों पर मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साइकिल चलाने के फायदे गिना दिए और कहा कि सरकार ईंधनों से मिलने वाले कर राजस्व को गरीबों के भले के लिए खर्च कर रही है।

निजी यात्रा पर इंदौर आए तोमर से कल सोमवार को संवाददाताओं ने पेट्रो ईंधनों की कीमतें आसमान छूने को लेकर प्रश्न किया था। उन्होंने जवाब दिया, "मेरी इस बात की पहले भी आलोचना हो चुकी है। लेकिन मैं आज फिर कह रहा हूं कि क्या हम कभी साइकिल से सब्जी मंडी जाते हैं? साइकिल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखेगी और प्रदूषण से भी मुक्ति दिलाएगी।" उन्होंने सवाल किया, "हमारे लिए पेट्रोल-डीजल महत्वपूर्ण हैं या देश की स्वास्थ्य सेवाएं महत्वपूर्ण हैं?"

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि साइकिल चलाने की बात आम नागरिकों के साथ उन पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा, "आप मेरी पिछले 30 दिन की डायरी देखेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि मैं कितना गाड़ी पर, कितना साइकिल पर और कितना पैदल चलता हूं।"

परिवहन उद्योग पर डीजल की महंगाई के असर के बारे में पूछे जाने पर तोमर ने कहा, "पेट्रोल-डीजल से जो पैसा (पेट्रो ईंधनों की बिक्री से सरकार को मिलने वाला कर राजस्व) आ रहा है, क्या वह किसी व्यक्ति-विशेष या नेता के घर जा रहा है? यह पैसा घूम-फिरकर उन गरीब व्यक्तियों के काम आ रहा है जिन्हें इलाज, शिक्षा और राशन की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the inflation of petrol and diesel, the energy minister of MP enumerated the benefits of cycling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे