दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम केजरीवाल ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं है, हालात नियंत्रण में हैं

By भाषा | Published: September 5, 2020 01:38 PM2020-09-05T13:38:48+5:302020-09-05T14:04:33+5:30

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं।

On the growing case of Corona in Delhi, CM Kejriwal said- there is no need to panic, the situation is under control | दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले पर सीएम केजरीवाल ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं है, हालात नियंत्रण में हैं

सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हर दिन 2,000 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस सामने आ रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।

नयी दिल्ली: दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों को आश्वासन देने का प्रयास किया कि घबराने की जरुरत नहीं है और हालात काबू में हैं। ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दोहराया कि मामले इसलिए बढ़ रहे हैं क्योंकि शहर की आप सरकार ने जांच दोगुनी कर दी है।

दिल्ली वासियों से कोविड-19 से जुड़े एहतियाती कदमों का पालन करने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लापरवाही भरे बर्ताव के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में कमी लाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की कमी नहीं है और शहर में उपलब्ध 14,000 बिस्तरों में से महज 5,000 बिस्तर भरे हुए हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘इन 5,000 बिस्तरों में से भी 1,600-1,700 बिस्तरों पर अन्य राज्यों से आए मरीज भर्ती हैं।’’ शुक्रवार को दिल्ली में कोविड-19 के 2,914 नए मामले सामने आए हैं।  

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले-

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में हर दिन 2,000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। केस और तेजी से दोगुना हो रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली फिर भारत और दुनिया के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक हो गया है। 2 सितंबर को दिल्ली में कोरोना के 2500 नए केस दर्ज हुए। इस दिन 3,400 नए केस के साथ सिर्फ बेंगलुरु दिल्ली से आगे था। 

इसके साथ ही बती दें कि दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2914 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,85,220 हो गई है। राजधानी में शुक्रवार को 1751 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 1,61,865 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4513 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी कुल 18842 सक्रिय मामले हैं। 

 

Web Title: On the growing case of Corona in Delhi, CM Kejriwal said- there is no need to panic, the situation is under control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे