‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक पुरकायस्थ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा, ‘2014 से अघोषित आपातकाल जारी’

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2023 08:12 AM2023-10-04T08:12:22+5:302023-10-04T08:26:09+5:30

अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय में 37 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, जबकि नौ महिला संदिग्धों से उनके घरों में पूछताछ हुई। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि अब तक दो आरोपियों पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। 

On the arrest of 'Newsclick' founder Purkayastha Congress Undeclared emergency continues since 2014 | ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक पुरकायस्थ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा, ‘2014 से अघोषित आपातकाल जारी’

‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक पुरकायस्थ की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने कहा, ‘2014 से अघोषित आपातकाल जारी’

Highlights न्यूजक्लिक के कार्यालय को सील कर दिया, 46 संदिग्धों से पूछताछ की गई लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों तथा दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए गए।

नयी दिल्लीः कांग्रेस ने ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को केंद्र पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने 2014 से "अघोषित आपातकाल" लगा दिया था जो 2024 के चुनाव में "हार के डर से और भी बदतर" होता जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर लिखा , ‘‘प्रिंसटन के प्रख्यात इतिहासकार ज्ञान प्रकाश ने 1975-77 की अवधि का एक गहन शोधपूर्ण विवरण लिखा है, जिसे इमरजेंसी क्रॉनिकल्स कहा जाता है। डॉ. प्रकाश जिस प्रतिरोध का विस्तार से वर्णन करते हैं, उसके ऐसे नायकों में से एक हैं प्रबीर पुरकायस्थ, जो बाद में ऊर्जा नीति के विशेषज्ञ बने।’’

रमेश ने लिखा, ‘‘मोदी सरकार ने आज उन्हीं प्रबीर पुरकायस्थ समेत अन्य लोगों को गिफ्तार कर लिया। भाजपा सरकार ने 2014 से अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है, जो कि 2024 के चुनावों में हार के डर के कारण बदतर होता जा रहा है।’’ एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि पत्रकार परंजॉय गुहा ठाकुरता प्रधानमंत्री के पसंदीदा कारोबारी समूह पर अपनी निरंतर पड़ताल के लिए मोडानी शासन के प्रतिशोध का सामना कर रहे हैं, लेकिन पर्दाफाश जारी रहेगा।’’

दिल्ली पुलिस ने चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन प्राप्त करने के आरोपों में गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में 30 स्थानों पर छापे मारने और विभिन्न पत्रकारों से पूछताछ के बाद मंगलवार को ‘न्यूजक्लिक’ के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ और मानव संसाधन (एचआर) प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने दिल्ली स्थित न्यूजक्लिक के कार्यालय को सील कर दिया, 46 संदिग्धों से पूछताछ की गई और लैपटॉप एवं मोबाइल फोन सहित डिजिटल उपकरणों तथा दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए गए। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ कार्यालय में 37 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई, जबकि नौ महिला संदिग्धों से उनके घरों में पूछताछ हुई। दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने कहा कि अब तक दो आरोपियों पुरकायस्थ और चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है। 

Web Title: On the arrest of 'Newsclick' founder Purkayastha Congress Undeclared emergency continues since 2014

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे