राहुल गांधी के गुरु नानक के थाईलैंड वाले बयान पर भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया, पूछा- आपकी मूर्खता के नाम पर हम कितना क्षमा करते रहें?

By मनाली रस्तोगी | Published: June 1, 2023 10:36 AM2023-06-01T10:36:06+5:302023-06-01T10:38:16+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी के इस बयान का विरोध किया कि गुरु नानक थाईलैंड गए और पूछा कि कांग्रेस नेता को यह जानकारी कहां से मिली।

On Rahul Gandhi's Guru Nanak went to Thailand comment BJP leader reacts | राहुल गांधी के गुरु नानक के थाईलैंड वाले बयान पर भाजपा नेता ने दी प्रतिक्रिया, पूछा- आपकी मूर्खता के नाम पर हम कितना क्षमा करते रहें?

(फाइल फोटो)

Highlightsराहुल गांधी ने गुरु नानक और विनम्र होने की उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया।राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।राहुल गांधी के गुरु नानक के थाईलैंड वाले बयान पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी के इस बयान का विरोध किया कि गुरु नानक थाईलैंड गए और पूछा कि कांग्रेस नेता को यह जानकारी कहां से मिली। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपकी मूर्खता के नाम पर हम कितना क्षमा करते रहें? आपने कहाँ पढ़ा कि गुरु नानक थाईलैंड गए थे?" 

उन्होंने आगे लिखा, "जब धर्म की बात आती है तो क्या आपसे एक समझदार बुद्धिमान व्यक्ति की तरह बात करने की अपेक्षा करना अतिश्योक्तिपूर्ण है?" राहुल गांधी अमेरिका में एक सभा में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने गुरु नानक और विनम्र होने की उनकी शिक्षाओं का उल्लेख किया। 

राहुल गांधी ने कहा, "हम गुरु नानक जी की तुलना में कुछ भी नहीं चले। मैंने कहीं पढ़ा था कि गुरु नानक जी मक्का सऊदी अरब गए थे, थाइलैंड गए थे, श्रीलंका गए थे। तो इन दिग्गजों ने हमारे जन्म से पहले भरत जोड़ो किया था ना?"

उन्होंने आगे कहा, "मैं कर्नाटक के अपने दोस्तों, बासवन्ना जी, केरल के अपने दोस्तों, नारायणगुरु जी के लिए भी यही कह सकता हूं। भारत के हर राज्य में ये दिग्गज हुए हैं...आदि शंकराचार्य...जिन्होंने कहा था कि एक दूसरे की सुनो, सम्माननीय बनो।" बता दें कि राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Web Title: On Rahul Gandhi's Guru Nanak went to Thailand comment BJP leader reacts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे