मुंबई:स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वंशवादी राजनीति की आलोचना को खारिज करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि भाई-भतीजावाद हर पार्टी में प्रचलित है। राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की बेटी सुले ने लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को याद करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा वंशवादी राजनीति से रहित नहीं है।
सुले ने कहा, "मुझे लोकसभा में अमित शाह का बयान याद आ रहा है, जब उन्होंने कहा था कि 'जब आप किसी पर एक उंगली उठाते हैं, तो तीन उंगलियां आपकी तरफ उठती हैं।" भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण को देश को भारी नुकसान पहुंचाने वाली तीन बुराइयों के रूप में निंदा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने के लिए ईमानदारी, पारदर्शिता, निष्पक्षता को बढ़ावा देना एक सामूहिक जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के कुछ विरोधियों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, "परिवारवाद और तुष्टीकरण ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसी राजनीतिक दल का प्रभारी केवल एक ही परिवार कैसे हो सकता है? उनके लिए उनका जीवन मंत्र है परिवार की पार्टी, परिवार द्वारा और परिवार के लिए।"
उन्होंने ये भी कहा, "मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा। मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं। लेकिन समय की मांग है कि तीन बुराइयों- भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण से लड़ना है।" प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि वह 2024 में भी लाल किले की प्राचीर से स्वतंत्रता दिवस का संबोधन देंगे।
उन्होंने कहा, "अगले पांच साल अभूतपूर्व विकास के हैं। 2047 के सपने को साकार करने का सबसे बड़ा स्वर्णिम क्षण अगले पांच साल हैं। अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किले से देश की उपलब्धियों और विकास को आपके सामने रखूंगा।" राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से कहा कि मोदी अगले साल लाल किले से झंडा नहीं फहरा सकेंगे। उन्होंने कहा, ''हम (2024 में) सत्ता में आएंगे।''