सीएम केसीआर के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल ने कहा- "तेलंगाना के इतिहास में लिखा जाएगा...."
By रुस्तम राणा | Published: January 26, 2023 05:18 PM2023-01-26T17:18:47+5:302023-01-26T17:19:13+5:30
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि तेलंगाना सरकार ने गणतंत्र दिवस की गतिविधि को कम करके आंका, उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। वे चाहते थे कि मैं राजभवन में ही झंडा फहराऊं।

सीएम केसीआर के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होने पर राज्यपाल ने कहा- "तेलंगाना के इतिहास में लिखा जाएगा...."
हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैदराबाद स्थित राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। इस घटना पर राज्यपाल ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार ने गणतंत्र दिवस की गतिविधि को कम करके आंका, उनका कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था। वे चाहते थे कि मैं राजभवन में ही झंडा फहराऊं।
तेलंगाना की महामहिम ने कहा, मुझे उम्मीद भी नहीं थी कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे क्योंकि दो महीने पहले मैंने एक पत्र लिखा था कि इस बार जनभागीदारी से भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया जाए। लेकिन उन्होंने उस पत्र का जवाब नहीं दिया।
न्यूज एजेंसी के हवाले से उन्होंने कहा कि अभी दो दिन पहले उन्होंने पत्र दिया कि कार्यक्रम राजभवन में ही आयोजन किया जाए। उस पत्र में भी उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि सीएम इसमें शामिल होंगे, लेकिन लोग देख रहे हैं, तेलंगाना के इतिहास में लिखा जाएगा कि संविधान का सम्मान नहीं किया जाता है।
Just two days back they gave a letter saying that it should be conducted at Raj Bhavan only. In that letter also they didn't mention that CM will attend it. But people are watching, in Telangana's history it will be written that Constitution is not respected: Telangana Governor pic.twitter.com/h1UBpWX3hT
— ANI (@ANI) January 26, 2023
वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में कहा राज्यपाल ने तेलंगाना के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तेलंगाना से मेरा लगाव केवल तीन साल पुराना नहीं है। यह जन्म से ही है। निश्चित रूप से तेलंगाना के लोगों के विकास में मेरा योगदान होगा। मेरी सबसे बड़ी ताकत कड़ी मेहनत, ईमानदारी और स्नेह है। कुछ लोग हो सकता है कि मुझे पसंद न करें, लेकिन मुझे तेलंगाना के लोग पसंद हैं। इसलिए, मैं कितनी भी मुश्किल हो, मेहनत करती रहूंगी।’’
राज्यपाल ने इस अवसर पर जाने-माने तेलुगु संगीतकार एम. एम. कीरावानी, गीतकार चंद्र बोस, टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला, आईएएस उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने वाली एम. बाला लता, के. लोकेश्वरी (पैरा एथलीट) और गैर सरकारी संगठन ‘भगवान महावीर विकलांग साहित्य समिति’ को सम्मानित किया।
फिल्म ‘आरआरआर’ में कीरावानी के गीत ‘नाटु नाटु’ ने गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (सीसीए) जीता है। इस गीत को चंद्र बोस ने लिखा है। गीत ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित है।