नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा, "मुझे बुखार था, जो दूसरी खबरें चल रही हैं, वो बकवास है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 6, 2023 01:38 PM2023-12-06T13:38:21+5:302023-12-06T13:41:07+5:30

इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल न होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बुखार है। इस कारण वो बैठक में नहीं गये। अलगी बैठक में वो जरूर शामिल होंगे।

On not attending the meeting of opposition alliance 'India', Nitish Kumar said, "I had fever, the other news going on is nonsense" | नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में शामिल नहीं होने पर कहा, "मुझे बुखार था, जो दूसरी खबरें चल रही हैं, वो बकवास है"

फाइल फोटो

Highlightsविपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में शामिल न होने पर नीतीश कुमार ने दी सफाई नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें बुखार था, इस कारण वो बैठक में नहीं गये उन्होंने कहा कि गठबंधन से उन्हें कुछ नहीं चाहिए, नाराज होने की बातें बकवास हैं

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि वह विपक्षी गठंबधन 'इंडिया' ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं क्योंकि वह बुखार से पीड़ित हैं लेकिन उन्होंने साथ में यह भी कहा कि वो अगली बैठक में जरूर शामिल होंगे।

जदयू नेता नीतीश कुमार ने कहा कि वह विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में किसी भी पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि गठबंधन का काम आगे बढ़े। कुछ खबरों में कहा जा रहा था कि मैं मीटिंग में नहीं जाऊंगा। यह सब बकवास की बातें हैं, इस वक्त मुझे बुखार है। भला ये कैसे संभव है कि मीटिंग हो और में न जाऊं?"

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक में सभी पार्टियां मिलकर भविष्य की रणनीति बनानी चाहिए और केंद्र की मौजूदा सरकार के खिलाफ मजबूत योजना बनानी चाहिए।

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मीडिया में मुझसे संबंधित कुछ अटकलें चल रही हैं, लेकिन मैं इंडिया ब्लॉक में किसी भी पद की दौड़ में नहीं हूं। मेरा कोई व्यक्तिगत हित नहीं है। हम सभी स्वतंत्रता संग्राम की तरह एकजुट होना चाहते हैं। हमें मिलजुल कर लड़ी गई आजादी की लड़ाई को कभी नहीं भूलना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी याद रखना चाहिए''

मालूम हो कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई थी। जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव सहित प्रमुख विपक्षी नेताओं ने बैठक में शामिल न होने का फैसला किया। जिसके कारण इंडिया गठबंधन की बैठक दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 16 से 18 दिसंबर के बीच हो सकती है। जिसमें कई अन्य चीजों के अलावा गठबंधन का चेहरा भी तय किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक आज होने वाली थी लेकिन कुछ प्रमुख नेता उपलब्ध नहीं थे। ममता बनर्जी के घर में एक शादी है, वहीं एमके स्टालिन अपने बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत अभियान में व्यस्त हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं है और सपा के अखिलेश यादव भी उपलब्ध नहीं हैं। इसलिए अब बैठक 16 या 18 दिसंबर को होगी। जिसमें चेहरा आदि सब कुछ तय हो सकता है।"

Web Title: On not attending the meeting of opposition alliance 'India', Nitish Kumar said, "I had fever, the other news going on is nonsense"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे