लाइव न्यूज़ :

'लव जिहाद' को धर्म विशेष से जोड़ने पर संजय राउत ने कहा, "कई लड़कियों को हिंदू लड़कों ने भी मारा है तो इसका क्या अर्थ निकाला जाए"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 3, 2022 18:35 IST

शिवसेना (उद्धव गुट) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने आफताब पूनावाला को हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर की हत्या को लव जिहाद से जोड़े जाने पर सख्त आपत्ति जताई है। राउत ने कहा कि हमें यह बात समझने की जरूरत है कि मूल ​​रूप से यह विकृति और अमानवीयता है। इसे धर्म के चश्मे से न जोड़कर देखा जाए।

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना सांसद संजय राउत ने श्रद्धा हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल मामले से किया इनकार राउत ने कहा कि श्रद्धा की हत्या में लव जिहाद है या यह कुछ और, इसे हम सभी को देखना होगा संजय राउत से कहा कि फिलहाल हमें यह समझना चाहिए की यह मूलतः विकृति और अमानवीयता है

मुंबई: शिवसेना उद्धव गुट के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने दिल्ली में अपने लिवइन पार्टनर आफताब पूनावाला को हाथों मारी गई श्रद्धा वालकर की हत्या को लव जिहाद से जोड़े जाने पर सख्त आपत्ति जताई है। संजय राउत ने शनिवार को नासिक में हिंदूवादी संगठनों द्वारा कथित लव जिहाद और श्रद्धा हत्यकांड में प्रदेश भर में निकाले जाने वाले मार्च पर टिप्पणी करते हुए कहा, "हम सभी को एक साथ बैठकर इस मसले पर फैसला लेना है।"

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए संजय राउत ने कहा, "हमें यह देखना होगा कि श्रद्धा की हत्या वाकई में लव जिहाद का मामला है या यह कुछ और ही है। आफताब द्वारा श्रद्धा की हत्या जैसे घिनौने अपराध के बाद कई लड़कियों को हिंदू लड़कों द्वारा धमकी दी जा रही है और ऐसा नहीं है कि यह मामला एकतरफा है, कई हिंदू लड़कों ने दूसरे धर्म से ताल्लूक रखने वाली लड़कियों की हत्या की है, तो इसका क्या अर्थ निकाला जाए।"

आफताब पूनावाला द्वारा दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वालकर की बेरहमी से की गई हत्या के बाद से इस समय पूरे महाराष्ट्र में हिंदुत्ववादी संगठन बहुत गुस्से में हैं और लव जिहाद के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग को लेकर राज्यव्यापी मार्च निकाला रहें हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा नासिक और त्र्यंबकेश्वर में भी शनिवार को इसी तरह मार्च निकाला गया। इसी पृष्ठभूमि में ठाकरे गुट के शिवसेना सांसद संजय राउत से नासिक में कहा, "हमें यह बात समझने की जरूरत है कि मूल ​​रूप से यह विकृति और अमानवीयता है। हमें जाति और धर्म से उपर उठकर देश की हर लड़की की रक्षा करनी है।"

इसके साथ ही सांसद राउत ने यह भी कहा कि ऐसे कृत्य करने वालों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फौरन फासी की सजा देनी चाहिए ताकि लोगों के मन में इस तरह के अपराध के प्रति खौफ पैदा हो और इस तरह की घटनाएं समाज में दोबारा न हों। इसके साथ ही हमारे समाज को भी नैतिक मूल्यों के प्रति फिर से गंभीर होना पड़ेगा और पश्चिमी सभ्यता के कुप्रभावों से अपने बच्चों को बचाना होगा।

इस विषय के इतर शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा खुद को अपशब्दों पर बोले जाने पर संजय राउत ने कहा, "अगर कोई मुझे देशद्रोही कहकर गाली देता है तो इसे मैं अपने सम्मान के तौर पर लेता हूं। लेकिन मेरा अपमान करने से पहले उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल, भाजपा के मंत्रियों और प्रवक्ताओं को भी कुछ सिखाना चाहिए कि वो किस तरह से बोलें या बयान दें।"

राउत ने कहा, "गायकवाड़ मुझे नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज और सावित्रीबाई फुले का अपमान करने वालों को गद्दारों को बोलें न। बीजेपी के प्रवक्ता हमें गाली दें और हम उन पर फूल बरसाएंगे ऐसा तो नहीं होगा। जब मोदी को रावण कहा जाता है तो उनकी पहचान जग जाहिर हो जाती है, लेकिन जब शिवाजी महाराज की बात आती है तो उनकी पहचान जाहिर नहीं होती है, क्यों वो उस विवाद पर खामोश हैं।"

टॅग्स :लव जिहादसंजय राउतशिव सेनाBJPमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी