किसान आंदोलन पर खट्टर ने कहा, कुछ लोग केवल विरोध जताने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं

By भाषा | Updated: February 13, 2021 21:07 IST2021-02-13T21:07:20+5:302021-02-13T21:07:20+5:30

On Kisan agitation, Khattar said, some people are protesting only to show protest | किसान आंदोलन पर खट्टर ने कहा, कुछ लोग केवल विरोध जताने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं

किसान आंदोलन पर खट्टर ने कहा, कुछ लोग केवल विरोध जताने के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं

चंडीगढ़, 13 फरवरी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कुछ लोग केन्द्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ केवल ''विरोध जताने'' के लिये प्रदर्शन कर रहे हैं, जो उनकी ''निहित राजनीतिक मंशा'' को दर्शाता है।

हालांकि उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी को केन्द्र कानूनों में संशोधन के लिये तैयार है।

एक बयान के अनुसार खट्टर ने नयी दिल्ली में राज्य के सांसदों से मुलाकात के बाद यह बात कही। उस बैठक में हरियाणा विधानसभा में मार्च में पेश किये जाने वाले राज्य के अगले बजट के बारे में सुझाव मांगे गए थे।

खट्टर ने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बारे में कहा कि केन्द्र सरकार का रुख स्पष्ट है कि ये तीन कृषि कानून किसानों के फायदे के लिये है और इससे कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी।

बयान के अनुसार खट्टर ने कहा कि कुछ लोग केवल ''विरोध जताने के लिये'' प्रदर्शन कर रहे हैं और यह उनकी ''निहित राजनीतिक मंशा'' को दर्शाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Kisan agitation, Khattar said, some people are protesting only to show protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे