Bihar: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने होली के दौरान JDU नेताओं से की मुलाकात, सियासत में आने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2025 14:06 IST2025-03-16T14:03:41+5:302025-03-16T14:06:48+5:30

Bihar: बता दें कि मौका होली का था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। 

on Holi Chief Minister Nitish Kumar son Nishant Kumar met all the leaders discussions about his entry into politics gained momentum | Bihar: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने होली के दौरान JDU नेताओं से की मुलाकात, सियासत में आने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

Bihar: CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने होली के दौरान JDU नेताओं से की मुलाकात, सियासत में आने की चर्चाओं ने पकड़ा जोर

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने को लेकर लगातार लगाए जा रहे कयासों के बीच मुख्यमंत्री आवास में होली के दिन रही सरगर्मी के बाद ऐसा लगा कि निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री हो गई। दरअसल, होली के अवसर पर पहली बार निशांत कुमार जदयू के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से मिलते नजर आए। इसके पहले किसी मौके पर जदयू के लोगों (कार्यकर्ताओं) से इतना घुल मिल कर मिलते नहीं देखा गया था, इसलिए फिर एक बार कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है।

बता दें कि मौका होली का था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में लोगों से मुलाकात कर रहे थे। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वह होली की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे। इसी मौके पर निशांत कुमार वहां आए। इसके बाद निशांत के साथ जदयू के बड़े से लेकर छोटे नेताओं का मिलना जुलना शुरू हो गया। खास बात यह रही कि निशांत ने भी किसी को निराश नहीं किया, खूब अबीर गुलाल लगाये और लोगों के साथ खूब फोटो भी खिंचवाये। निशांत के इस अंदाज के बाद इस बात के कयास तेज हो गए कि क्या निशांत की अनौपचारिक तौर पर जदयू में एंट्री हो गई है? निशांत कुमार मंत्री विजय चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ दिखे। बता दें कि इस बात की चर्चा लगातार तेज थी कि क्या निशांत होली के बाद राजनीति में कदम रखेंगे? इसकी घोषणा या निशांत की रजामंदी तो नहीं आई, लेकिन जदयू के नेताओं से घुलना-मिलना और फोटो सेशन बड़ा इशारा कर गया कि देर सवेर ही सही निशांत की राजनीति में प्रवेश जरूर होने वाली है। एक तस्वीर जो वायरल हो रही है उसमें निशांत कुमार के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा साथ नजर आ रहे हैं। इस बीच एक अणे मार्ग में मौजूद पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि निशांत का राजनीति में कदम रखा जा चुका है और वो अब जदयू के नेता भी हैं, भले घोषणा हो या ना हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो (निशांत) आज लोगों से मिल रहे थे इससे साफ था कि उनमें नेता बनने के तमाम गुण मौजूद हैं और उनके आने से जदयू को काफी मजबूती भी मिलेगी। हम लोग चाहते हैं वह चुनाव लड़ें। जय कुमार सिंह ने निशांत कुमार को योग्य और काबिल बताते हुए कहा कि वह सीएम मटेरियल हैं। कार्यकर्ताओं की यह मांग थी कि वह पार्टी में आएं। देर से ही सही कदम आगे बढा दिया गया है।

Web Title: on Holi Chief Minister Nitish Kumar son Nishant Kumar met all the leaders discussions about his entry into politics gained momentum

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे