Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया सच, कुत्ते के मालिक को क्यों दिया था बिस्किट

By धीरज मिश्रा | Published: February 6, 2024 03:51 PM2024-02-06T15:51:21+5:302024-02-06T15:59:37+5:30

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुत्ते के साथ उसके मालिक को बुलाया। कुत्ता काफी घबराया हुआ था। मैंने जब बिस्किट खिलाने की कोशिश की तो वह डर गया। इसलिए मैंने बिस्किट कुत्ते को मालिक को दे दिया।

On BJP's allegation Congress MP Rahul Gandhi said why did he give the biscuit to the dogs owner | Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बताया सच, कुत्ते के मालिक को क्यों दिया था बिस्किट

Photo credit twitter

Highlightsकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, मैंने इसलिए कुत्ते के मालिक को दिया बिस्किट बीजेपी के आरोप पर राहुल ने कहा, मैं बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूंबीजेपी ने आरोप लगाया था कि जब कुत्ते ने नहीं खाया बिस्किट तो अपने कार्यकर्ता को दे दिया

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर बीजेपी के द्वारा शेयर किया गया। वीडियो में देखने में मिल रहा है कि राहुल कुत्ते को बिस्किट खिलाते हैं लेकिन राहुल के हाथों से कुत्ता बिस्किट नहीं खाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अब इस पूरे मामले पर राहुल गांधी ने अपना पक्ष रखा है। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुत्ते के साथ उसके मालिक को बुलाया। कुत्ता काफी घबराया हुआ था। मैंने जब बिस्किट खिलाने की कोशिश की तो वह डर गया। इसलिए मैंने बिस्किट कुत्ते को मालिक को दे दिया। मालिक ने कुत्ते को वह बिस्किट खिलाया तो उसने खा लिया।

मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि इसमें बीजेपी को दिक्कत क्या है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता नहीं था। राहुल ने कहा कि कुत्ते को लेकर मैं बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं।

बीजेपी ने क्यों उठाया मुद्दा

राहुल गांधी के द्वारा कुत्ते को बिस्किट खिलाने का वीडियो शेयर कर भाजपा ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि कुत्ते ने बिस्किट नहीं खाया तो राहुल ने वह बिस्किट अपने कार्यकर्ता की ओर बढ़ा दिया। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया।

उन्होंने लिखा कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी ने पार्टी के बूथ एजेंटों की तुलना कुत्तों से की और यहाँ राहुल गांधी अपनी यात्रा में एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं और जब कुत्ते ने नहीं खाया तो वही बिस्किट उन्होंने अपने कार्यकर्ता को दे दिया। जिस पार्टी का अध्यक्ष और युवराज अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कुत्ते की तरह बर्ताव करे तो ऐसी पार्टी का लुप्त हो जाना स्वाभाविक है।

Web Title: On BJP's allegation Congress MP Rahul Gandhi said why did he give the biscuit to the dogs owner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे