ओमीक्रोन: गुजरात में नौ और पश्चिम बंगाल में दो नए मामले सामने आए

By भाषा | Updated: December 22, 2021 23:33 IST2021-12-22T23:33:32+5:302021-12-22T23:33:32+5:30

Omicron: Nine new cases were reported in Gujarat and two in West Bengal | ओमीक्रोन: गुजरात में नौ और पश्चिम बंगाल में दो नए मामले सामने आए

ओमीक्रोन: गुजरात में नौ और पश्चिम बंगाल में दो नए मामले सामने आए

अहमदाबाद/कोलकाता/चंडीगढ़, 22 दिसंबर गुजरात, बंगाल और हरियाणा में बुधवार को ओमीक्रोन स्वरूप के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। गुजरात में बुधवार को छह महिलाओं समेत नौ लोग कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही राज्य में ओमीक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है। इनमें से चार लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि 19 का इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अहमदाबाद शहर में अब तक ओमीक्रोन के सात मामले सामने आए हैं। जामनगर सिटी, आणंद, मेहसाणा और वडोदरा सिटी में तीन-तीन, सूरत शहर में दो और गांधीनगर शहर व राजकोट जिले में एक-एक मामला सामने आया है।

वहीं, पश्चिम बंगाल में विदेश से लौटे दो लोग बुधवार को ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक व्यक्ति नाइजीरिया और एक ब्रिटेन से लौटा था।

अधिकारी ने कहा, ''आज हमें तीन नमूनों की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट मिली है और उनमें से दो नमूनों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है। एक अन्य व्यक्ति डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है। ''

हरियाणा के फरीदाबाद में कनाडा से लौटी महिला ओमीक्रोन से संक्रमित पाई गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठा रही है कि राज्य में कोविड-संबंधी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

विज ने विधानसभा परिसर के बाहर पत्रकारों से कहा कि महिला 13 दिसंबर को कनाडा से लौटी थी और एक दिन बाद वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। बाद में 20 दिसंबर को वह ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाई गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Nine new cases were reported in Gujarat and two in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे