दिल्ली की प्रयोगशालाओं में पिछले एक सप्ताह में 38 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन मिला: आंकड़े

By भाषा | Updated: December 29, 2021 21:18 IST2021-12-29T21:18:54+5:302021-12-29T21:18:54+5:30

Omicron found in 38 percent samples in Delhi labs in last one week: Data | दिल्ली की प्रयोगशालाओं में पिछले एक सप्ताह में 38 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन मिला: आंकड़े

दिल्ली की प्रयोगशालाओं में पिछले एक सप्ताह में 38 प्रतिशत नमूनों में ओमीक्रोन मिला: आंकड़े

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर दिल्ली में पिछले एक सप्ताह में अनेक जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं में कुल जितने नमूनों का विश्लेषण किया गया है, उनमें से करीब 38 प्रतिशत में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप पाया गया है। आधिकारिक दस्तावेजों में यह बात सामने आई।

आधिकारिक सूत्रों ने जो आंकड़े साझा किये हैं उनके अनुसार 21 से 28 दिसंबर के दौरान कुल 468 नमूनों का विश्लेषण किया गया जिनमें से 31 प्रतिशत नमूनों में डेल्टा स्वरूप का पता चला और बाकी में वायरस के अन्य स्वरूप का पता चला।

सूत्रों ने बताया कि एनसीडीसी, आईएलबीएस और एलएनजेपी अस्पताल में इन नमूनों का विश्लेषण किया गया।

दक्षिण पूर्व जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओमीक्रोन के 14 मामलों में से सात में लोगों ने हाल में कोई यात्रा नहीं की है। अधिकारी ने यह दावा भी किया कि नया स्वरूप सामुदायिक रूप से फैल रहा है। उन्होंने ज्यादा ब्योरा नहीं दिया।

एक वरिष्ठ चिकित्सक ने नाम जाहिर नहीं होने की शर्त पर दावा किया कि कोविड का ओमीक्रोन स्वरूप सामुदायिक स्तर पर फैलने लगा है और यह ज्यादातार बिना लक्षण वाला है और लोगों को पता नहीं चलता कि वे संक्रमित हो गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron found in 38 percent samples in Delhi labs in last one week: Data

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे