ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में नहीं मिला ओमीक्रोन स्वरूप

By भाषा | Published: December 13, 2021 05:49 PM2021-12-13T17:49:36+5:302021-12-13T17:49:36+5:30

Omicron form not found in corona virus infected woman returned from Britain | ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में नहीं मिला ओमीक्रोन स्वरूप

ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में नहीं मिला ओमीक्रोन स्वरूप

कोलकाता, 13 दिसंबर ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित महिला में ओमीक्रोन स्वरूप नहीं मिला है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सोमवार को दी।

उन्होंने बताया कि महिला वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है। अधिकारी ने बताया कि वह 10 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। संक्रमण के स्वरूप का पता लगाने के लिए उसके नमूने आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजे गए थे।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ब्रिटेन से लौटी महिला की जांच रिपोर्ट हमें मिल गई है। वह डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित है, जिससे संक्रमण के राज्य में सबसे अधिक मामले आ रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि कोलकाता के अलीपुर की रहने वाली महिला का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश से लौटे एवं संक्रमित एक अन्य व्यक्ति के नमूने भी आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron form not found in corona virus infected woman returned from Britain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे