कोविड-19 मरीजों की मांग को पहुंचाने के लिए उमर ने ट्विटर का सहारा लिया

By भाषा | Updated: April 25, 2021 17:43 IST2021-04-25T17:43:12+5:302021-04-25T17:43:12+5:30

Omar took to Twitter to deliver on the demand of Kovid-19 patients. | कोविड-19 मरीजों की मांग को पहुंचाने के लिए उमर ने ट्विटर का सहारा लिया

कोविड-19 मरीजों की मांग को पहुंचाने के लिए उमर ने ट्विटर का सहारा लिया

श्रीनगर, 25 अप्रैल कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने देश के विभिन्न हिस्सों के कोविड-19 मरीजों और उनके रिश्तोदारों की परेशानी और जरूरतों को जिम्मेदारों तक पहुंचाने के लिए रविवार को ट्विटर का सहारा लिया। उमर को ट्विटर पर 32 लाख उपयोगकर्ता फालो करते हैं।

कोविड-19 से प्रतिरक्षा के लिए टीका लेने के कुछ दिन बाद संक्रमित हुए उमर ने कहा कि वह उन लोगों की भावना को महसूस करते हैं जिनके प्रियजन संक्रमण की वजह से अस्पताल में भर्ती हैं।

उमर ने देशभर से मदद के लिए किए गए ट्वीट को रीट्वीट करते करते हुए लिखा, ‘‘मैं इस संकट में लोगों की मदद करने में सक्षम होना चाहता हूं और यह मैं कर सकता हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि किसी प्रियजन के अस्पताल में संक्रमण से लड़ना क्या होता है। इसलिए मैंने ‘डीएम’ को अभी के लिए खोल दिया है और मदद के लिए आने वाले संदेश को बढ़ा रहा हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omar took to Twitter to deliver on the demand of Kovid-19 patients.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे