मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों को उमर उब्दुल्ला का संदेश, 'मंत्रियों, ट्विटर पर बॉयो बदलने का वक्त आया'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 31, 2019 07:26 PM2019-05-31T19:26:28+5:302019-05-31T19:26:28+5:30

उमर उब्दुल्ला ने मंत्रिमंडल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के शामिल न होने पर दुख जाहिर किया। उमर ने ट्वीट किया, 'अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे लोगों को मंत्रियों के बीच न देख पाना दुख भरा है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं क्योंकि वे स्वास्थ्य कारणों से जूझ रहे हैं जिसने उन्हें कैबिनेट से दूर रखा है।' 

Omar Abdullah's Twitter Reminder As Ministers Get Portfolios Modi cabinet 2019 | मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों को उमर उब्दुल्ला का संदेश, 'मंत्रियों, ट्विटर पर बॉयो बदलने का वक्त आया'

मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों को उमर उब्दुल्ला का संदेश, 'मंत्रियों, ट्विटर पर बॉयो बदलने का वक्त आया'

Highlightsउमर उब्दुल्ला ने पोर्टफोलियो की घोषणा के बाद रचनात्मक तरीके से ट्वीट किया।निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है।अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नई कैबिनेट ने अपना काम शुरू कर दिया है। मोदी मंत्रिमंडल के विभागों की सूची आउट हो गई है। 30 मई को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी सहित कुल 57 मंत्रियों ने शपथ ली थी। जिसमें 24 कैबिनेट 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली थी। अमित शाह को गृह मंत्री बनाया गया है। निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय की विभाग सौंपा गया है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया। नितिन गडकरी को सड़क एवं परिवह मंत्री बनाया गया है। देशभर से मंत्रियों के लिए बधाई आनी शुरू हो गई और इनमें नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर उब्दुल्ला भी थे जिन्होंने नए टर्म के लिए मंत्रियों को बधाई दी है। 

उमर उब्दुल्ला ने पोर्टफोलियो की घोषणा के बाद रचनात्मक तरीके से ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'सभी मंत्रियों के लिए ट्विटर पर बॉयो अपडेट करने का वक्त आ गया है।' 


उमर उब्दुल्ला ने मंत्रिमंडल में अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के शामिल न होने पर दुख जाहिर किया। उमर ने ट्वीट किया, 'अरुण जेटली और सुषमा स्वराज जैसे लोगों को मंत्रियों के बीच न देख पाना दुख भरा है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं क्योंकि वे स्वास्थ्य कारणों से जूझ रहे हैं जिसने उन्हें कैबिनेट से दूर रखा है।' 

इसके पहले उन्होंने गुरुवार को सभी मंत्रियों को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'आज शाम पद की शपथ लेने वाले मंत्रियों को बधाई। हमारे देश के नागरिकों की सेवा के लिए नए टर्म की शुरुआत पर बधाई देता हूं।' 

Web Title: Omar Abdullah's Twitter Reminder As Ministers Get Portfolios Modi cabinet 2019

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे