Olympics Paris Javelin: पेरिस से पाकिस्तान लौटे गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम, उनके ससुर ने गिफ्ट में दी भैंस

By आकाश चौरसिया | Published: August 12, 2024 12:02 PM2024-08-12T12:02:01+5:302024-08-12T12:22:21+5:30

Olympics 2024 Javelin: पाकिस्तान के अरशद नदीम और भाला फेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडलिस्ट को उनके ससुर ने गिफ्ट में भैंस दी। हालांकि, इसे देते हुए उनके ससुर ने मीडिया को बताया कि यह ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है

Olympics Paris Javelin gold medalist Arshad Nadeem returns to Pakistan from Paris, father-in-law gifts buffalo | Olympics Paris Javelin: पेरिस से पाकिस्तान लौटे गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम, उनके ससुर ने गिफ्ट में दी भैंस

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsपाकिस्तान के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम को भेंट में मिली भैंसअरशद के ससुर ने बताया कि यह बहुत सम्मानजनक तोहफा हैफिलहाल, अब तस्वीरें भी सामने आ गईं

Paris 2024 Olympics: हाल में संपन्न हुए पेरिस ओलंपिक टूर्नामेंट के जेवलिन थ्रो स्पर्धा में शानदार खेलते हुए अरशद नदीम ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इस खेल में भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। दूसरी तरफ पाकिस्तान भले ही अपने भाला फेंक ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम को नकद पुरस्कारों और अन्य बहुमूल्य पुरस्कारों से नवाज रहा हो, लेकिन ग्रामीण परवरिश और परंपरा से ताल्लुक रखने वाले उनके ससुर ने उन्हें भैंस उपहार में देने का फैसला किया है। 

अरशद नदीम के ससुर मोहम्मद नवाज ने रविवार को नदीम के गांव में स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके गांव में भैंस उपहार में देना ‘बहुत मूल्यवान’ और ‘सम्मानजनक’ माना जाता है।

अरशद नदीम ने पेरिस में भाला फेंक स्पर्धा में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, जिसमें भारत के नीरज चोपड़ा दूसरे स्थान पर रहे। नवाज ने कहा, 'नदीम को अपनी जड़ों पर बहुत गर्व है और सफलता के बावजूद, उनका घर अब भी उनका गांव है और वह अब भी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ रहते हैं।'

उनके ससुर ने बताया कि उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं, सबसे छोटी बेटी आयशा की शादी नदीम से हुई है। नवाज ने कहा, 'जब हमने छह साल पहले अपनी बेटी की शादी नदीम से करने का फैसला किया तो उस समय वह छोटी मोटी नौकरी करता था। लेकिन, अपने खेल के प्रति बेहद जुनूनी था और घर व खेतों में लगातार भाला फेंकने का अभ्यास करता था।'

Web Title: Olympics Paris Javelin gold medalist Arshad Nadeem returns to Pakistan from Paris, father-in-law gifts buffalo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे